Lt. Raja Virendra Bahadur Singh Govt. College Saraipali
From The Principal's Desk
फुलझर क्षेत्र प्राचीनकाल से अपने अनेकविशिष्टताओं के लिए उल्लेखनीय रहा है ! यह वनांचल अपने सहजता और सरलता के साथ हीसमृद्ध लोकजीवन के कारण विशिष्ट रहा है !इसी फुलझर अंचल की हृदयस्थली सरायपाली में21 दिसम्बर 1925 को राजा लाल बहादुरसिंह की पत्नी श्रीमती गायत्री देवी के गर्भ से दो युगल कुमारों का जन्म हुआ, जिनमे कुमारवीरेंद्र बहादुर सिंह बड़े थे आपकी प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार कॉलेज रायपुर में सन1937 से 1944 तक हुई तथा सरजे.जे.स्कूल ऑफ आर्ट्स मुंबई से दो वर्ष का संगीत प्रशिक्षण पाया, जिसमे कुमार गंधर्वके सहपाठी रहे! वे एक कुशल कलाकार, दक्ष चित्रकार एवं फ़ुटबाल के प्रसिद्धखिलाड़ी रहे! सन 1951 मेंराजा वीरेंद्र बहादुर सिंह का राज तिलक हुआ !
Know More →